East Singhbhum News : भवन निर्माण विभाग के चार अभियंता व ठेकेदार पर केस
पोटका में एसएफसी गोदाम के शेड बदलने के दौरान गिरकर घायल हो गया था मजदूर सुकरा सरदार
पोटका.
पोटका में एसएफसी गोदाम में शेड मरम्मत के दौरान सुकरा सरदार गिरकर घायल हो गया था. लापरवाही के मामले में भवन निर्माण विभाग के चार अभियंता एवं ठेकेदार पर पोटका थाना में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला घायल मजदूर सुसनीता सरदार के बयान पर दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में सुसनीता सरदार ने बताया कि उसके पति सुकरा सरदार प्रतिदिन की तरह गोदाम की छत मरम्मत कार्य के लिए निकले. दस बजे मुझे सूचना मिली कि उनके पति 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. टीएमएच में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि पति का दोनों हाथ व पैर टूट गया है. सिर में भी चोट है. काम के दौरान विभाग एवं ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के उपकरण नहीं उपलब्ध कराये गये थे. उनके पति ने यह मांग की थी. मामले में भवन निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ललित राम, सहायक अभियंता राजेश बास्के, कनीय अभियंता रितेश चौहान एवं हलधर मुंडा तथा ठेकेदार दिनेश सिंह को आरोपी बनाया है. इस मामले में पोटका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
