East Singhbhum News : घर का ताला तोड़ नकदी व जेवर उड़ाये, इलाज को कोलकाता गया है परिवार

धालभूमगढ़. चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को दिया अंजाम

By AKASH | January 8, 2026 12:09 AM

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय के नरसिंहगढ़ चौक बाजार स्थित सुबोध साव उर्फ काजू साव के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. घटना के समय काजू साव अपने परिवार के साथ इलाज के लिए कोलकाता गये हुए थे. सुबह जब दुकान के कर्मी पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा देखा. सूचना फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चोरों ने मेन गेट व कमरे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी व पलंग की तलाशी ली. घर में कपड़े और सामान बिखरे पड़े हैं. घर से थोड़ी दूरी पर एक गल्ली में गैस सिलिंडर भी पड़ा मिला है. काजू साव के घर पर मौजूद न होने से फिलहाल चोरी गये सामान और नकदी की सही जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, घर के सामने लगे कैमरे का पासवर्ड भूल जाने के कारण फिलहाल फुटेज नहीं देखी जा सकी है. साइबर विशेषज्ञ की मदद से कैमरा डेटा निकालने की प्रक्रिया जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर यह वारदात अंजाम दिया है. उन्हें यह जानकारी थी कि काजू साव कई दिनों तक कोलकाता में रहेंगे. पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. देर शाम तक काजू साव घर नहीं लौटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है