East Singhbhum News : वोट बहिष्कार समस्या का समाधान नहीं प्रशासन जल्द ठोस कदम उठायेगा : बीडीओ
ग्रामीणों को पदाधिकारियों ने तीन दिनों में बैठक का आश्वासन दिया
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा की माटीगोड़ा पंचायत के कुलामारा गांव में पुल निर्माण कार्य में लापरवाही के विरोध के बाद बुधवार को प्रशासनिक टीम गांव पहुंची. मुसाबनी सीओ पवन कुमार, बीडीओ अदिति गुप्ता और मुखिया बॉबी मार्डी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने माना कि पुल की स्थिति बेहद खराब है. शीघ्र पुल का निर्माण आवश्यक है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल ब्रिटिशकाल में बना था, जो हर वर्ष बारिश में बह जाता है, जिससे करीब 10 गांवों का संपर्क टूट जाता है. आवागमन करने के लिए उन्हें बार-बार लकड़ी का अस्थायी पुल बनाना पड़ता है. सीओ पवन कुमार ने ठेकेदार से पूरी जानकारी ली और कहा कि तीन दिनों में विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक कर समाधान निकाला जायेगा. बीडीओ अदिति गुप्ता ने ग्रामीणों से शांतिपूर्वक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वोट बहिष्कार समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठायेगा. हालांकि, ग्रामीणों ने असंतोष जताते हुए कहा कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है और अधिकारी केवल चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पुल निर्माण का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक सड़क निर्माण पूरी तरह रुका रहेगा. यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो 10 गांव पुनः बैठक कर उपचुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा करेंगे. इस बीच साईं कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने बताया कि छह माह पूर्व इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण कर पाया गया था कि दिगड़ी मोड़ से बांकाई तक सड़क पर चार बड़े पुल व पहाड़ी क्षेत्र में पीसीसी सड़क की आवश्यकता है. इसका पुनरीक्षित प्राक्कलन रांची के मुख्य अभियंता को भेजा गया है, परंतु इसकी स्वीकृति अब तक लंबित है, जिसके कारण कार्य रुका हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
