East Singhbhum News : मोबाइल लाइब्रेरी से युवाओं तक पहुंचेंगी किताबें
शिक्षक सह शिक्षा रत्न सुब्रत महापात्र ने पुरस्कार राशि से शुरुआत की
घाटशिला. झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के बलियाबेड़ा केसीएम हाई स्कूल के शिक्षक और शिक्षा रत्न सुब्रत महापात्र ने आम लोगों के लिए मोबाइल लाइब्रेरी बनायी है. इसके जरिये लोगों तक किताबें पहुंचेंगी. आज युवा वर्ग को जेनरेशन एक्स कहा जाता है. नशे की तरह स्मार्टफोन में डूबा रहता है. किताब पढ़ना अब इतिहास जैसा बन गया है. बच्चों और किशोरों के साहित्य, कहानियां अब परियों की कहानियों में बदल गयी हो. बुजुर्ग अकेलेपन से जूझ रहे हैं. किताब पढ़ने की आदत पर धूल जम गयी है. इसी स्थिति को बदलने के लिए यह पहल शुरू की गयी है. झाड़ग्राम के जंगल महल क्षेत्र में बेलियाबेड़ा कृष्णचंद्र स्मृति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक सुब्रत महापात्र ने अपने शिक्षा रत्न पुरस्कार के धन से मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत की है. लाइब्रेरी का उद्घाटन बेलियाबेड़ा के बीडीओ कार्यालय में हुआ. उद्घाटन समारोह में झाड़ग्राम जिला परिषद की सभाधिपति चिन्मयी मारांडी, जिला परिषद के शिक्षा कर्माध्यक्ष सुमन साउ, बीडीओ नीलोत्पल चक्रवर्ती, प्रसिद्ध साहित्यकार मधूप दे आदि उपस्थित थे. सुब्रत महापात्र बाल विवाह, थैलेसीमिया और अवैध शराब के दुष्प्रभावों से जागरुकता फैलाते हैं. मोबाइल लाइब्रेरी नयी पहल है. सुब्रत बाबू ने कहा गोपीबल्लवपुर ब्लॉक नंबर दो के गांव की गलियों में यह मोबाइल लाइब्रेरी हर दिन सुबह और शाम घूमेगी. जो व्यक्ति किताब लेगा, वह एक सप्ताह या दस दिन बाद लौटायेगा. लौटाने के बाद नयी किताब ले सकेगा. फिलहाल उन्होंने एक छोटी गाड़ी किराये पर ली है. ड्राइवर को भी मासिक मानदेय दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
