East Singhbhum News : चार दिनों से लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला
बाघुड़िया: ढाबा संचालन व खेती-बाड़ी करता था भागवत सोरेन
पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का होगा खुलासा
संवाददाता, गालूडीह
गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत के चाड़री गांव के समीप शनिवार को खेतों के बीच स्थित कुएं से 56 वर्षीय भागवत सोरेन उर्फ हाथीराम की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई. 6 जनवरी से लापता यह व्यक्ति औंधे मुंह तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्या, बिरसा तिर्की व संजय मिंज ने ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा. मामला आत्महत्या, हत्या या अन्य कारण का है, इसकी जांच जारी है. मृतक बाघुड़िया के कासपानी गांव निवासी था, जो हाइवे किनारे ढाबा चलाता था. खेतीबाड़ी भी करता था. परिजनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. बीपी हाई था. शुक्रवार को गालूडीह थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी. पत्नी कापरा सोरेन, बेटा दुर्गाचरण, बेटी मीनुका, भाई गणेश व मनसा राम सोरेन का रो-रोकर बुरा हाल है. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन बाघुड़िया जाकर मृतक के परिजनों से मिले. सहयोग का भरोसा दिलाया, पुलिस से त्वरित जांच की बात कही तथा ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
