East Singhbhum News : पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहे बास्ता बाबू : विधायक
स्व. बास्ता सोरेन ने जीवन में हमेशा जनसेवा और सामाजिक सरोकार को प्राथमिकता दी
घाटशिला. घाटशिला के पूर्व विधायक स्व कॉमरेड बास्ता सोरेन की 93वीं जयंती पर बास्ता सोरेन विचार मंच व खुशी जोहार फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह कर मानव सेवा का संदेश दिया गया. शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने स्व बास्ता सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया. ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं व समाज सेवियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
रक्तदान सबसे बड़ा दान : सोमेश
मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर उत्साहवर्धन किया. विधायक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है. स्व. बास्ता सोरेन ने जीवन में हमेशा जनसेवा और सामाजिक सरोकार को प्राथमिकता दी. उनके जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन उनके विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है. मौके पर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, कॉमरेड शशि कुमार, सीपीआइ महासचिव अंबुज ठाकुर, पुष्पा गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, राकेश शर्मा, देवी प्रसाद मुखर्जी, जगदीश भगत, दुर्गा चरण मुर्मू, कालीपद गोराई, सुशील मार्डी, विजय कुमार पांडे, बिरेन घोष, प्रो मित्रेश्वर, प्रो इंदल पासवान, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ एसपी सिंह, सुबोध सिंह, चंडीचरण साव, हेमंत नारायण सिंह, मुकुल महापात्र, मुखिया पार्वती मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य आरती सामद, शेखर मल्लिक, ज्योति मल्लिक, विजय कुमार पांडेय, श्यामापदा मंडल, रंजीत ठाकुर, सुजन मन्ना, श्यामल मंडल, एसएन ओझा, तपेश दास, मुनमुन दास, संजय महाकुड़, सुब्रतो दास, विनय बेरा, सत्य नारायण पुष्टि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ने किया.
रक्तदाताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
डॉ देवदूत सोरेन एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन सहित अन्य अतिथियों ने भी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया. ब्रह्मानंद ब्लड बैंक की टीम से डॉ नाज, उषा मुर्मू, मनोज प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, मंजू कुमारी, हुलमणि लोहार, लिली मुर्मू आदि ने रक्त संग्रह में अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
