East Singhbhum News : एक्स-रे का रिफिल खर्च अब लाभुक नहीं देंगे, मैं वहन करूंगा : विधायक
ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना सरकार का एकमात्र उद्देश्य है
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने की. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना सरकार का एकमात्र उद्देश्य है. सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरुकता फैलाने की जरूरत है. अपने आप में सुधार होने से बेहतर समाज का निर्माण होगा. एक्स-रे के लिए रिफिल खर्च अब लाभुकों नहीं देना पड़ेगा. रिफिल का खर्च अपने निजी स्तर से देंगे. इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा आदि ने अपने विचार रखें. इसके पूर्व अतिथियों को गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. विधायक ने स्वास्थ्य शिविर में सभी स्टॉल का जायजा लिया. शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श के लिए दुर्दशा से लोग पहुंचे. मौके पर सुमित माईती, अरुण बारिक, रासबिहारी साहू, मदन मन्ना आदि उपस्थित थे.
विधायक के समक्ष सहियाओं ने रखी अपनी समस्या:
शिविर में सहियाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पर लगातार काम करते आ रहे हैं. प्रोत्साहन राशि कब मिलता है, कोई ठीक नहीं है. हम लोग कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, फिर भी हमें मंईयां योजना से वंचित रखा गया है. मांग की गयी कि सहियाओं को भी मंईयां योजना का लाभ मिले, ताकि हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहयोग हो. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र में आप लोगों की समस्या को मैं सरकार के समक्ष रख चुका हूं. आश्वासन दिया कि इस मामले को मैं दोबारा संज्ञान में लाउंगा.चाकुलिया सीएचसी में 769 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
चाकुलिया. चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक समीर मोहंती ने 7 बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया. एक गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म भी पूरी की. फाइलेरिया किट का वितरण भी किया. स्वास्थ्य मेला में कुल 769 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. 141 नेत्र रोगी, परिवार कल्याण काउंसलिंग 194, टीबी मरीज 26, रक्त जांच 40, एनसीडी 33 तथा आयुष के 79 मरीजों का इलाज हुआ. इस दौरान विधायक समीर मोहंती पैथोलॉजी लैब के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. मेला में कुल 18 अलग-अलग स्टॉल लगाये गये. जहां ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई गयीं. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू, मुखिया शिव चरण हांसदा, गौतम दास, राजा बारीक, कृति सुंदर महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
