East Singhbhum News : गुरुजी के सपनों को पूरा करने के लिए ‘शिबू सोरेन सेना’ बनायेंगे : बाबूलाल
बृहद झारखंड आंदोलन के तहत जनजागरुकता अभियान चलेगा
बृहद झारखंड आंदोलन के तहत जनजागरुकता अभियान चलेगा जादूगोड़ा. जादूगोड़ा अस्पताल चौक पर बुधवार को भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एक शोकसभा की गयी. यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. श्री सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन का सपना था कि बिहार, झारखंड और बंगाल के कुल 28 जिलों को मिलाकर एक पूर्ण झारखंड राज्य बनाया जाये, लेकिन आज तक केवल 18 जिलों को शामिल किया गया है. उन्होंने इस अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लेते हुए घोषणा की कि “शिबू सोरेन सेना” का गठन किया जाएगा, जो आने वाले दिनों में एक बृहद झारखंड आंदोलन की अगुवाई करेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड से अलग रह गये शेष 10 जिलों को जोड़ने के लिए बिहार, बंगाल और झारखंड में व्यापक जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो बड़े आंदोलन की राह अपनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि यही दिशोम गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. शोकसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने और शिबू सोरेन सेना को जल्द गठित करने का निर्णय लिया गया. बाबू लाल सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में सभी जिलों में बैठक कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में रमेश मांझी, विद्युत महतो, लखन मुर्मू, रघु टुडू, वर्षा टुडू, विमल अगस्टिन, बूतरु हांसदा, मुखिया भीम सेन मुर्मू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
