East Singhbhum News : बांग्ला भाषियों का अपमान करती है भाजपा : मिथिलेश

घाटशिला : झामुमो ने बांग्ला भाषियों के साथ बैठक की, सुप्रियो व महुआ शामिल हुए

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 12:05 AM

घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित आनंद लोक अपार्टमेंट परिसर में गुरुवार को बांग्ला भाषियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता देवी प्रसाद मुखर्जी ने की. बैंठक में लगभग 60 परिवार शामिल हुए. बैठक में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक उमाकांत रजक, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शामिल रहे. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि घाटशिला की पवित्र भूमि महान साहित्यकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की कर्मभूमि रही है. बुद्धिजीवी समाज भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा लेकर चलती है. चुनावी मौसम में बांग्ला भाषियों को बांग्लादेशी कहकर उनका अपमान करती है, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने बेंगलुरु में बांग्ला भाषी पलाश अधिकारी परिवार के साथ हुए उत्पीड़न को निंदनीय बताया. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बांग्ला भाषा का मान बढ़ाया है. उन्होंने बांग्ला साहित्य की प्रतिष्ठित हस्ती महुआ माजी को राज्यसभा भेजकर इतिहास रचा. विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि भाजपा का भाषा-विरोधी रवैया झारखंड की अस्मिता के खिलाफ है. भाषाई अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नेताओं ने बांग्ला भाषी समाज की संस्कृति व सम्मान को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया. निवासियों ने बांग्ला साहित्य अकादमी की स्थापना, सड़क निर्माण और ड्रेनेज सुधार की मांग रखी. झामुमो नेताओं ने उपचुनाव के बाद एक महीने के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर शिल्पी सरकार व संपा सरकार मौजूद थी.

गुड़ाबांदा में झामुमो के प्रचार में तेजी

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में झामुमो नेताओं ने गुरुवार को महागठबंधन प्रत्याशी समेश सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवार को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने को कहा. अभियान का नेतृत्व पंचायत अध्यक्ष पशुपति माहली ने किया. इस दौरान धाधकीडीह, सिंहपुरा, ज्वालकाटा, समेत कई अन्य गांव का दौरा किया.

खिलाड़ियों के साथ बैठक कर झामुमो ने मांगा समर्थन

घाटशिला. घाटशिला के राजस्टेट में गुरुवार को प्रखंड के खिलाड़ियों के साथ झामुमो की विशेष बैठक हई. झामुमो क्रीड़ा प्रकोष्ट की ओर से आयोजित बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए. बैठक फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, तीरंदाजी समेत कई तरह के खेल के महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैठक में दीपक बिरुवा ने सोमेश सोरेन को समर्थन देने की अपील की. खिलाड़ियों ने कहा कि रामदास दादा के कार्यकाल में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला था. हेमंत सोरेन ने बेहतर खेल नीति बनायी है. कई बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. मंत्री ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. मौके पर झामुमो नेता विमल मार्डी उपस्थित थे. दीपक बिरुवा ने कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है