East Singhbhum News : एसएस एफसी को हरा बिरसानगर बना विजेता
बाघुड़िया में आदिवासी दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
गालूडीह. गालूडीह के बाघुड़िया में जारपा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आदिवासी दिवस पर शुक्रवार से शुरू दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार शाम को समापन हुआ. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. फाइनल मैच ग्लोरी एंड ग्लोरी बिरसानगर और एसएस एफसी के बीच खेला गया. इसमें बिरसानगर की टीम विजयी हुई. विजेता टीम को 50 हजार नगद, एक खस्सी और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को नगद 40 हजार, एक खस्सी और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर यंग स्टार चांडिल और चौथे स्थान पर रही सोरेन स्पोर्ट्स नाकदोहा की टीम रही. दोनों टीमों को 25-25 हजार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ भोगान हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, पुरुषोत्तम सोरेन, मंगल मार्डी, वकील हेंब्रम, दुर्गाचरण मुर्मू, उत्पल पातर, रायसेन टुडू, रंजीत टुडू, संजीत टुडू, मोहन सोरेन, रवींद्र टुडू, मनसा राम सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
