East Singhbhum News : ‘झाड़ग्राम में बिरसा मुंडा की मूर्ति लगेगी, 15 नवंबर को अनावरण’

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 11:45 PM

घाटशिला. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को झाड़ग्राम में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तिरंगा यात्रा निकाल कर पथ सभा की. राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर भाजपाइयों के साथ शहर में पैदल मार्च किया. महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने ममता बनर्जी की तरह गले का गमछा निकाल कर विद्यासागर की मूर्ति पर नहीं डाला, बल्कि सभी महापुरुषों को सम्मान किया. इसके बाद पथ सभा में उन्होंने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की. हाल में हाथी के हमलों में झाड़ग्राम में लोगों की मौत और संपत्ति के नुकसान का जिक्र करते हुए शुभेंदु ने कहा कि कई प्रभावित लोगों ने उनसे शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे केंद्रीय वन मंत्रालय से बात करेंगे. शुभेंदु ने शहर के केंद्र में बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि मूर्ति निर्माण का पूरा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे. उन्होंने घोषणा की कि आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर झाड़ग्राम आकर इस मूर्ति का अनावरण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है