East Singhbhum News : दिल्ली जाने वाले लोक कलाकारों को किया सम्मानित

झारखंड के लोक कलाकारों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग

By ATUL PATHAK | September 5, 2025 11:34 PM

गालूडीह. भारत आदिवासी पार्टी ने हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी गांव में शुक्रवार को लोक कलाकारों को सम्मानित किया. उक्त कलाकारों ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कला का प्रदर्शन किया था. मौके पर भारत आदिवासी पार्टी पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि झारखंड के आदिवासी व लोक कला संस्कृति से जुड़े कलाकारों को आज भी उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है. पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी कलाकारों को नियत भत्ता और पेंशन योजना के माध्यम से सम्मान व प्रोत्साहन मिलना चाहिए. झारखंड जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश में गांव-गांव फैले हुए आदिवासी एवं लोक कला संस्कृति के कलाकारों के लिए सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग, मंच और पहचान मिल सके. मौके पर दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने वाली लोक कलाकार गीता मुर्मू, रूपेण गोप, अलोका गोप, चुमकी सबर, गौरी सबर, रानी गोप को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और हौंसला बढ़ाया गया. कार्यक्रम में मनोरंजन महतो, मुकेश कर्माकर, विजय सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है