East Singhbhum News : जन्म-मरण के बंधन से मुक्त करता है भागवत कथा : आदित्य

पोटका : नारायणपुर में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू

By AKASH | November 16, 2025 12:02 AM

पोटका.

पोटका प्रखंड के नारायणपुर गांव में शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सुबह में कलश स्थापना की गयी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कथा के प्रथम दिन कथावाचक आदित्य पंडित महाराज ने सूतजी शौनक जी का संवाद, गोकर्ण धुंधकारी का चरित्र, भागवत सप्ताह यज्ञ की विधि व एकादशी के महत्व की कथा सुनाते हुए पापों से मुक्ति, मोक्ष की प्राप्ति, अध्यात्म शुद्धि, भक्ति एवं अनुशासन पर प्रकाश डाले. उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का अनुष्ठान किया था. इससे नारद के मन का संशय दूर हुआ. कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. भागवत कथा सप्ताह यज्ञ को सफल बनाने में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विमल बरन मंडल, सचिव सुकुमार मंडल, कोषाध्यक्ष अंबरीश मंडल, गौतम मंडल कुशध्वज खडवाल, अभिजीत मंडल, समीर मंडल, मंटू मंडल, कन्हाई मंडल, सहदेव खंडवाल, सनत मंडल, आलोक मंडल, दिलीप मंडल, सुजाता मंडल, काकुली मंडल, संचिता मंडल की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है