East Singhbhum News : पोटका में वाहन के धक्के से बागुनहातु के ठेकेदार की मौत

पोटका थाना क्षेत्र के हाता-जादूगोड़ा मार्ग पर बड़ा सिगदी के पास सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के बागुनहातु निवासी ठेकेदार पवित्र शाह की मौत हो गयी.

By AKASH | November 16, 2025 12:06 AM

पोटका.

पोटका थाना क्षेत्र के हाता-जादूगोड़ा मार्ग पर बड़ा सिगदी के पास सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के बागुनहातु निवासी ठेकेदार पवित्र शाह की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. जानकारी के अनुसार पवित्र शाह दोपहर में अपनी मोटरसाइकिल से पोटका से कालिकापुर की ओर जा रहे थे. शाम में वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. पोटका पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में वाहन का पता लगाने में जुट गयी है. शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है