East Singhbhum News : बीएसटी स्पोर्टिंग को हरा एवीआइ स्पोर्टिंग चैंपियन

पटमदा के पवनपुर पोटास बागान मैदान में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | November 5, 2025 11:37 PM

पटमदा. पटमदा के पवनपुर पोटास बागान मैदान में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एवीआई स्पोर्टिंग की टीम चैंपियन बनी. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एवीआई स्पोर्टिंग व बीएसटी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. इसमें एवीआई स्पोर्टिंग की टीम ने बीएसटी स्पोर्टिंग को एक गोल से हरा दिया. विजेता टीम को 21000 रुपये एवं उपविजेता टीम को 15000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू के हाथों किया गया. प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर बीटीएम व चौथे स्थान पर किंग पवार की टीम रही. दोनों टीम को पुरस्कार के रूप में 10500 -10500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुखिया दीपक मुर्मू, मुखिया यामिनी कांत बेसरा, ग्राम प्रधान टीकाराम मुर्मू, शंभूनाथ सोरेन, तरनीकांत महतो, गुलाम बेसरा, शंकर चंद्र मुर्मू, बिहारी हेंब्रम, दिवाकर हंसदा, श्यामा पद मुर्मू, दशरथ सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है