East Singhbhum News : बांग्ला भाषा बचाने के लिए ‘आमादेर भाषा’ केंद्र शुरू

बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान समीप एक भवन में महिलाओं ने मिलकर एक अनोखी पहल शुरू की है.

By AKASH | November 15, 2025 11:57 PM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान समीप एक भवन में महिलाओं ने मिलकर एक अनोखी पहल शुरू की है. ‘आमादेर भाषा’ नामक नि:शुल्क बांग्ला भाषा शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि डॉ बिन्नी षाड़ंगी व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया रबींद्रनाथ दास ने संयुक्त रूप से फीता काटा. बिन्नी षाड़ंगी ने प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा का अस्तित्व केवल पुस्तकों से नहीं बचता है, बल्कि उसके लिए समाज की जागरुकता और कोशिश जरूरी होती है. महिलाएं जब किसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ती हैं, तो वह काम निश्चित रूप से सफल होता है. इस अवसर पर ममता ने रबींद्र संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. श्रावणी मधुमिता और सोनाली ने भाषा के प्रति अपने अनुभव और विचार साझा किया. मौके पर डॉ बेबी साव, विनय दास देव रंजन सेनापति तुषार कांति नायक सुजल दत्त अनंत प्रधान समेत कई बांग्लाप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है