East Singhbhum News : आमचुड़िया में रैयती जमीन की अवैध बिक्री का आरोप

दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने का लगाया आरोप

By ATUL PATHAK | August 21, 2025 11:18 PM

गालूडीह. गालूडीह की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित आमचुडिया गांव में रैयती जमीन की अवैध बिक्री का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने बैठक कर जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया. बैठक ग्राम प्रधान महेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें माझी परगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष व देश विचार सचिव बहादुर सोरेन मौजूद थे. ग्रामीण फकीर चंद्र मुर्मू ने बताया कि उनकी रैयती जमीन पर जमशेदपुर के एक व्यक्ति स्लैग गिराकर समतल कर रहा है. यह जमीन पायरागुड़ी के भोला सिंह, जमीनी सिंह, संतोष सिंह, भवानी सिंह ने अवैध रूप से जमशेदपुर के किसी व्यक्ति को बेची है. जमीन उनके पिता पालू मुर्मू के नाम पर दर्ज है. उन्होंने बताया कि जमीन 1983 में खरीद ली गयी थी. वर्षों से इसका लगान भी काटा जाता रहा है. बैठक में जमीन बेचने वालों को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आये. अगले 1 सितंबर को बैठक दोबारा होगी, जिसमें अनुमंडलाधिकारी, सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

वहीं भोला सिंह, जमीनी सिंह, संतोष सिंह, भवानी सिंह ने बताया कि उनके पिता और चाचा के नाम पर 62 डिसमिल जमीन है. 19 अगस्त को वे जमीन पर स्लैग गिरा रहे थे, उसी दौरान फकीर चंद्र मुर्मू ने अपनी पत्नी के साथ कुल्हाड़ी से उनपर हमला किया. दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया, लेकिन फकीर चंद्र मुर्मू थाना नहीं पहुंचे. इस विवाद के मौके पर उपेन मुर्मू, जीतू किस्कू, खुदीराम मुर्मू, जमादार बास्के, कृष्ण किस्कु, रवि किस्कू, रोहित टुडू, मानको मार्डी, पमा मुर्मू, चंपा टुडू, अलादी मुर्मू, पानमनी मार्डी, लेगोई मुर्मू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

जमीन खरीद-बिक्री के लिए ग्राम सभा से अनुमति जरूरी : बहादुर सोरेन

माझी परगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन ने बैठक में कहा कि जमीन की खरीद-बिक्री से पहले संबंधित ग्राम सभा और माझी परगना महाल की सहमति लेना जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है, जिस पर रोक लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के अवैध खरीद-बिक्री रोकने के लिए कई बार घाटशिला सीओ और उपायुक्त के पास आवेदन किया गया है, पर अभी तक भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है