East Singhbhum News : सभी बूथों को जियो-टैग व गूगल मैप से जोड़ा जा रहा : एसडीओ

घाटशिला विधानसभा स्तरीय बैठक में नक्शा सुधार पर चर्चा

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 12:15 AM

घाटशिला

. घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को घाटशिला विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सुनील चंद्र ने की. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में लोकसभा व विधानसभा स्तर पर नगरी नक्शा तैयार किया जा रहा है. सभी बूथों को जियो-टैग, गूगल के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने घाटशिला विधानसभा के सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि इस कार्य में सक्रिय पहल करें. एसडीओ ने बताया कि यह केवल घाटशिला ही नहीं, पूरे झारखंड में चल रहा है. इससे पहले भी इस तरह का नक्शा गूगल के माध्यम से जोड़ा गया था, लेकिन उसमें आयी त्रुटियों को अब सुधारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांधा प्रखंड के कुल 281 बूथों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे. बैठक में घाटशिला अंचल पदाधिकारी निशांत अंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है