East Singhbhum News : रोजगार के अवसर देगा एआइ

एसएस प्लस टू उवि में एआइ स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला

By ATUL PATHAK | October 9, 2025 12:19 AM

पटमदा. राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में बुधवार को एआइएसइसीटी की “कौशल विकास यात्रा 2025” के तहत विद्यार्थियों के लिए एआइ स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों और रोजगारोन्मुख कौशल से जोड़ना है. कार्यक्रम में राज्य प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, तौहीद आलम और आर्यन कुमार सिन्हा ने भाग लिया और विद्यार्थियों को एआई, एआर/वीआर और डिजिटल स्किल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने बताया कि आने वाले समय में एआइ आधारित कौशल युवाओं के लिए नए रोजगार और करियर के अवसर खोलेंगे. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यशाला में व्यावसायिक कोर्स के शिक्षक राजीव महतो और रिंकी कुमारी तथा कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है