East Singhbhum News : तीन साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने छोड़ा, थाना पहुंचा मामला

गुरुवार को युवती की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी

By AKASH | December 5, 2025 11:21 PM

गालूडीह.

बड़े शहरों से निकल कर अब गांवों और छोटे इलाकों में लिव-इन रिलेशनशिप का मामला पहुंचने लगा है. ऐसा एक मामला गालूडीह में सामने आया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का एक युवक गालूडीह की एक युवती के साथ करीब तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहा था. कोई विवाद नहीं था. शादी की बात आयी, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. मामले को लेकर युवती ने गालूडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को युवती की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. अब तक प्राथमिकी दर्ज की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है