East Singhbhum News : हिंदी को दैनिक जीवन में अपनायें : सेठी

मऊभंडार : एचसीएल में हिंदी पखवाड़ा आयोजित, विजेता हुए सम्मानित

By ATUL PATHAK | October 4, 2025 11:30 PM

घाटशिला. एचसीएल की मऊभंडार इकाई में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों और उनके परिजनों को शामिल कर कुल नौ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इसी क्रम में एचसीएल-आइसीसी लेडीज क्लब की ओर से महिलाओं के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुआ. इसका विषय ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता का विकास : विश्व के लिए खतरा या वरदान’ था. प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शुक्रवार की शाम आयोजित समापन समारोह में इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और बेहतर प्रतिभागियों को हिंदी-मित्र सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है. इसे कार्यक्षेत्र और दैनिक जीवन में अपनाना गौरव की बात है. मौके पर परियोजना महाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक जेपी मिश्रा, एनएस जांडेय, अनिल गुप्ता, कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है