East Singhbhum News : उलदा सरकारी आइटीआइ कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई, 112 सीटों पर दाखिला शुरू

उलदा सरकारी आइटीआइ कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई, 112 सीटों पर दाखिला शुरू

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 11:30 PM

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा में नवनिर्मित सरकारी आइटीआइ कॉलेज में पढ़ाई इस सत्र से शुरू होगी. शैक्षणिक सत्र 2025- 26 -27 में 20 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो है. ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 13 जून है. इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन ने दी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. अधिसूचना के अनुसार, औपबंधित मेधा सूची का प्रकाशन 16 जून को किया जायेगा. प्रतिशत, कोटि व अन्य डाटा इंट्री में त्रुटि सुधार का कार्य 17 से 19 जून तक चलेगा.

21 जून को अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन काउंसेलिंग 24 जून से एक जुलाई तक चलेगी. प्रोविजनल सीट अलाटमेंट पत्र 4 जुलाई को जारी किया जायेगा. मालूम हो कि यहां पांच ट्रेड में कुल 112 सीटों पर नामांकन होना है.

झारखंड सरकार की पहल पर उलदा में आइटीआइ कॉलेज शुरू हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इससे अवसर मिलेगा. तकनीकी शिक्षा हासिल कर क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है