East Singhbhum News : मंईयां योजना की राशि के लिए महिलाओं का प्रदर्शन

धालभूमगढ़ : जुगीशोल पंचायत की 100 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं ब्लॉक कार्यालय, बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जल्द भुगतान करने की मांग की

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 11:56 PM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत स्थित विभिन्न गांवों की 100 से ज्यादा महिलाएं मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने मंईयां सम्मान राशि के अनियमित भुगतान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस संबंध में बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि सभी कागजात ठीक रहने के बावजूद नियमित रूप से मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है. 31 अगस्त तक राशि का भुगतान नहीं होने पर दो सितंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे.

कागज जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप

: जोबा मुर्मू ने बताया कि कागजात की जांच के नाम पर बार-बार महिलाओं को प्रखंड कार्यालय बुलाया जाता है. सभी कागजात ठीक रहने के बावजूद भी नियमित रूप से मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिल रही है. कई माह के अंतराल में राशि का भुगतान किया जा रहा है, जबकि ज्यादातर महिलाओं का भुगतान कई महीनों से लंबित है.

31 तक राशि नहीं मिली, तो दो सितंबर को धरना की चेतावनी:

महिलाओं ने मांग की है कि 31 अगस्त तक सभी बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर जुगीशोल समेत अन्य पंचायत की महिलाएं 2 सितंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगी. मौके पर मालती मुंडा, रीना मुंडा, मलावती सोरेन, परिमल मुर्मू, मंजुला हेंब्रम, अंजना मुंडा, गुलापी मुंडा, जयंती मुंडा, जोबा रानी हेंब्रम, तपस्या मुंडा समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है