East Singhbhum News : डुमरिया में सिलिकोसिस पीड़ित मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग

सोमवार की रात तबीयत बिगड़ी, एमजीएम में दम तोड़ा

By ATUL PATHAK | September 9, 2025 11:55 PM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के छोटा बोतला निवासी सिलिकोसिस पीड़ित मजदूर शिवचरण सोरेन (54) की सोमवार की रात मौत हो गयी. ओशाज इंडिया संस्था के महासचिव समित कुमार कर के अनुसार, डुमरिया प्रखंड में कुल 180 मजदूर सिलिकोसिस से ग्रसित हैं. इनमें से 40 की मौत हो चुकी है. शिवचरण सोरेन सांस लेन में तकलीफ, सीने में दर्द, उल्टी व गिरते स्वास्थ्य से परेशान थे. सोमवार की रात खून की उल्टी होने पर परिजन डुमरिया सीएचसी लेकर गये. चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में देर रात उनकी मौत हो गयी. शिवचरण सोरेन की तीन पुत्रियां व एक पुत्र है. तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. मंगलवार को शिवचरण सोरेन का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हुआ.

प्रखंड में 40 मजदूरों की मौत, अबतक एक को मिला मुआवजा

समित कुमार कर का कहना है कि प्रखंड में मात्र एक मजदूर चिंगड़ा गांव निवासी दसमथ मार्डी को मुआवजा मिला है. 12 दिसंबर, 2023 में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने पत्र लिखकर 7 मजदूरों के आश्रितों को कागजात जमा करने को कहा था. सभी मजदूर और उनके आश्रित ने जरूरी कागजात प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिये थे. इसमें शिवचरण सोरेन का नाम उल्लेखित है. अबतक किसी को मुआवजा नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जांच प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की गयी है.

बहरागोड़ा : वाहन के धक्के से युवक की मौत

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-18 किनारे स्थित जाड़ापाल के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के भिलाइटिकरी निवासी सुजीत हाटूई (25) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, सुजीत जमशेदपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. वहां से अपनी बाइक (डब्ल्यूबी 50 जी/ 9334) से अपने गांव की ओर आ रहा था. इस बीच जाड़ापाल के समीप अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गयी. सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. बताया जाता है कि युवक हेलमेट नहीं पहना था. घटना की बाद मृतक की पत्नी, बच्चा समेत पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी झरना दत्त की लिखित शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कराया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है