East Singhbhum News : पटमदा में डायरिया से महिला की मौत, दो बीमार
बिमौली की मौत डायरिया से नहीं, उल्टी होने से हुई : चिकित्सा प्रभारी
पटमदा. पटमदा की लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव में शुक्रवार सुबह डायरिया से बिमौली बेसरा (30) की मौत हो गयी. साथ ही बिमौली का पुत्र विशाल बेसरा (6) व गांव की पार्वती बेसरा (30) बीमार है. इनका इलाज चल रहा है. इधर, गांव के मुखिया कांहु राम बेसरा ने घटना की जानकारी पटमदा सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह को दी. इसके बाद चिकित्सा टीम गांव पहुंची. बीमार लोगों की जांच कर दवा दी.
बिमौली बेसरा को बार-बार उल्टी व दस्त हो रही थी
घटना के संबंध में मुखिया ने बताया कि गांव में डायरिया से मृत्यु होने की सूचना उन्होंने सबसे पहले जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा व चिकित्सा प्रभारी आरके सिंह को दी. उन्होंने बताया कि बिमौली बेसरा को गुरुवार की शाम बार-बार उल्टी व दस्त हो रही थी. ग्रामीण चिकित्सक के सहयोग से उसे दवा के साथ स्लाइन चढ़ाया गया था. देर रात स्थिति गंभीर होने पर बिमौली को उमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि इस गांव में एक सप्ताह पूर्व शनिवार को डायरिया की सूचना मिलने पर चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों में दवा वितरित की गयी थी. चिकित्सा प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि गांव में चिकित्सा दल द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया गया है. उन्होंने बताया कि बिमौली बेसरा की मौत डायरिया से नहीं बल्कि बार-बार उल्टी होने से हुई. उन्होंने बताया कि बीमार होने के बाद मरीज को अस्पताल नहीं लाकर गांव में ही ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराया गया और स्लाइन चढ़ाया गया. मौके पर चिकित्सा दल में सुरेश कुमार रजक व एएनएम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
