East Singhbhum News : चाकुलिया : गोदाम में घुसकर जंगली हाथी ने खाया धान

चाकुलिया : गोदाम में घुसकर जंगली हाथी ने खाया धान

By ATUL PATHAK | May 31, 2025 11:31 PM

चाकुलिया. चाकुलिया नया बाजार निवासी गबला दत्त के गोदाम में शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे एक जंगली हाथी घुस गया. जंगली हाथी ने गोदाम में रखे धान के बोरे को खींचकर बाहर किया. धान को खाया और बर्बाद भी किया. गोदाम में लगभग 200 धान के बोरे रखे थे. पास के ही एक आम के पेड़ में जंगली हाथियों के दांत के निशान दिखाई पड़ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जंगली हाथियों ने आम के पेड़ को दांत से हिलाकर आम खाए हैं. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगभग एक दर्जन हाथी भ्रमण कर रहे हैं. सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे. गाबला दत्त विधायक के काफी करीबी हैं. विधायक ने वन विभाग से कहा की जल्द से जल्द गबला दत्त को हाथी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए. मौके पर गोपन परिहारी, देवाशीष दास, पीटला दास, राशिद खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है