East Singhbhum News : खेल रहे बच्चे पर दीवार गिरी, मौत
डुमरिया प्रखंड के बड़ाबोतला गांव में रविवार को ईंट की दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नरेंद्र नायक के पुत्र शुभम नायक के रूप में हुई.
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के बड़ाबोतला गांव में रविवार को ईंट की दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नरेंद्र नायक के पुत्र शुभम नायक के रूप में हुई. पिता ने बताया कि घर के एक हिस्से में ईंट की पुराना दीवार थी. आंगन के पास होने के कारण बेटा शुभम नायक रोज अपनी चचेरी बहन के साथ दीवार के आस पास खेलता था. रविवार को वह अकेले खेल रहा था. उसी समय दीवार भरभरा कर शुभम के ऊपर गिर गयी. हमलोगों ने तुरंत ईंट हटाकर शुभम को घायल अवस्था में डुमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने शुभम की हालत गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक देखते हुए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद शुभम को मृत घोषित कर दिया.बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सौंप दिया गया शव
अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने शुभम नायक के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया. हालांकि, ऐसे मामले में पोस्टमार्टम जरूरी है. पिता ने कहा कि शुभम मेरा इकलौता पुत्र था. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए नहीं कहा गया. इसकी जानकारी नहीं थी कि पोस्टमार्टम कराने से आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी मुआवजा का प्रावधान है. डुमरिया प्रखंड में ऐसे कई मामले हैं, जो जानकारी के अभाव व जागरुकता की कमी के कारण मुआवजा से वंचित रह गये हैं. इस विषय को लेकर वरीय पदाधिकारियों को जांच करनी चाहिए थी कि सरकारी प्रावधान होने के बावजूद आपदा प्रबंधन का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है.
बड़ाबोतला शिशु मंदिर में शोकसभा हुई
शुभम की मौत पर सोमवार को बड़ाबोतला स्थित दीन दयाल सरस्वती शिशु मंदिर में शोक सभा की गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शुभम नायक को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद स्कूल को छुट्टी दे दी गयी. शुभम दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर में पहली कक्षा का विद्यार्थी था. शिक्षकों ने घर जाकर ढांढस बंधाया. मौके पर प्रधानाचार्य अमूल्य नायेक, अशोक दास, पारूल सरदार, रेणु पातर, हम्बाई हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
