East Singhbhum News : अशोक कुंज काशिदा, यूथ क्लब व गालूडीह बराज कॉलोनी के पंडालों को प्रथम पुरस्कार
घाटशिला. गौरी कुंज में भालो पूजा अवॉर्ड समारोह, तीन जोन की 46 पूजा समितियां सम्मानित
घाटशिला. घाटशिला में गौरी कुंज उन्नयन समिति ने रविवार को दाहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज परिसर में भालो पूजा अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया. इसका शुभारंभ अध्यक्ष तापस चटर्जी, वरुण राय, महासचिव शिल्पी सरकार, उपाध्यक्ष सुमोना गुप्ता और कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिल्पी तीर्थ डांस एकेडमी ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस वर्ष प्रतियोगिता को घाटशिला, गालूडीह और धालभूमगढ़ क्षेत्र में विभाजित किया गया था. कुल 46 पूजा समितियों को मोमेंटो देकर पुरस्कार दिये गये. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी पंडालों का मूल्यांकन पंडाल, प्रतिमा, सेफ्टी, वातावरण और लाइटिंग के आधार पर किया गया. तीनों जोन से चयनित समितियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडल के नौ सदस्यों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप चंद्रा ने किया. बच्चों की नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया. अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि भालो पूजा अवॉर्ड केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा समितियों का उत्साह बनाए रखने के लिए वर्ष 2011 से इस आयोजन की शुरुआत की गयी थी. हर समिति ने अपनी रचनात्मकता और समर्पण से उत्कृष्ट कार्य किया है. मौके पर संजय सिंहा, शिक्षा रक्षित, भारती सेन गुप्ता, पूर्णिमा राय, सोमा सरकार, प्रदीप भद्रो, कंचन कर, सपना बोस, मानसी चटर्जी, प्रदीप शील, स्वप्ना बोस, संगीता मंडल, सनातन दास, आशा दास चक्रवर्ती, रश्मिता घोष, पार्थो प्रीतम घोष, सोमा सिंह, शिखा रक्षित, संपा सरकार समेत स्थानीय लोग और पूजा समिति सदस्य उपस्थित थे.
घाटशिला जोन
– पंडाल – प्रथम : अशोक कुंज काशिदा, द्वितीय : पावड़ा सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति, सर्वोदय पूजा समिति, तृतीय : सार्वजनीन राजस्टेट दुर्गा पूजा समिति– प्रतिमा – प्रथम : अश्वस्थ कुंज, द्वितीय : दाहीगोड़ा, तृतीय : न्यू एलआइसी कॉलोनी, सर्वोदय पूजा समिति
– वातावरण : प्रथम : पावड़ा, द्वितीय : टुमांगडूंगरी, तृतीय : मऊभंडार महिला समिति एवं दाहीगोड़ा– सेफ्टी – प्रथम : दाहीगोड़ा, द्वितीय : बाबू लाइन दुर्गा पूजा समिति, तृतीय : न्यू कॉलोनी एलआईसी
– लाइटिंग – प्रथम : पुष्पांजलि संघ, हाथीजोबड़ा, द्वितीय : सर्वोदय पूजा समिति, तृतीय : अशोक कुंज काशिदाधालभूमगढ़ जोन
– लाइटिंग – प्रथम : यूथ क्लब, धालभूमगढ़, द्वितीय : कोकपाड़ा हाई स्कूल व कोकपाड़ा नाचमंदिर, तृतीय : बास्कातिया दुर्गा पूजा समिति – सेफ्टी – प्रथम : कोकपाड़ा नाचमंदिर, द्वितीय : यूथ क्लब, धालभूमगढ़, तृतीय : बास्कातिया दुर्गा पूजा समिति– पंडाल – प्रथम : यूथ क्लब, धालभूमगढ़ एवं बास्कातिया, द्वितीय : कोकपाड़ा हाई स्कूल, तृतीय : कोकपाड़ा नाचमंदिर
– प्रतिमा – प्रथम : मछली बाजार दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय : यूथ क्लब, धालभूमगढ़/बास्कातिया/कोकपाड़ा नाचमंदिर, तृतीय : मोहलीशोल दुर्गा पूजा समिति– वातावरण- प्रथम : यूथ क्लब, धालभूमगढ़, द्वितीय : कोकपाड़ा नाचमंदिर, तृतीय : बास्कातिया एवं दुर्गा मेला समिति, नरसिंहगढ़
गालूडीह जोन
– लाइटिंग- प्रथम : गालूडीह बराज कॉलोनी, द्वितीय : नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, रेलवे पूजा समिति गालूडीह, और हेंदलजुड़ी, तृतीय : जोड़सा सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति– सेफ्टी – प्रथम : नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय : हेंदलजुड़ी, तृतीय : गालूडीह बराज कॉलोनी
– पंडाल – प्रथम : गालूडीह बराज कॉलोनी, द्वितीय : हेंदलजुड़ी, तृतीय : सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति रेलवे– प्रतिमा- प्रथम : गालूडीह बराज कॉलोनी, द्वितीय : हेंदलजुड़ी, तृतीय : पूजा समिति रेलवे
– वातावरण – प्रथम : गालूडीह बराज कॉलोनी एवं नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय : जोड़सा, तृतीय : हेंदलजुड़ीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
