East Singhbhum News : चाकुलिया : पुरनापानी में घुसा हाथियों का झुंड, धान को रौंदा

चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों की स्थायी मौजूदगी ग्रामीणों और किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है

By ATUL PATHAK | October 9, 2025 12:05 AM

चाकुलिया

. चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों की स्थायी मौजूदगी ग्रामीणों और किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. मंगलवार की रात सात हाथियों का झुंड नगर पंचायत क्षेत्र के पुरनापानी गांव पहुंचा और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वनपाल कल्याण महतो ने क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) को मौके पर भेजा. मशाल लेकर पहुंची टीम ने हाथियों को खदेड़कर पश्चिम बंगाल की सीमा की ओर भेजा. हालांकि इस दौरान रात भर हाथियों ने कई इलाकों में उत्पात मचाया. पुरनापानी से पहले यह झुंड अमलागोड़ा क्षेत्र में भी देखा गया था, जहां ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

बुधवार की सुबह वही झुंड बड़ामारा पंचायत के ज्वालाभांगा स्थित पुरनापानी मारेडीह टोला पहुंच गया और वहां भी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है