East Singhbhum News : 20 स्कूलों में बच्चों के फिटनेस पर काम कर रहा फाउंडेशन
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से चाकुलिया प्रखंड के 20 स्कूलों में फिटनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है
चाकुलिया. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से चाकुलिया प्रखंड के 20 स्कूलों में फिटनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इन 20 स्कूलों में 10 अक्तूबर तक खेल मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का वजन व ऊंचाई की माप ली जा रही है. इसके अलावा पुश अप, कर्ल अप, सीट एंड रीच व 50 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है. बच्चों से खेल एक्टिविटी करवायी जा रही है. इस फिटनेस कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित हैं. चाकुलिया प्रखंड के घाघरा मिडिल स्कूल, मधुपुर मिडिल स्कूल, मालकुंडी मिडिल स्कूल, कालियाम मिडिल स्कूल, गोहालडांगरा हाई स्कूल, बेंद हाई स्कूल, मुडाठाकुरा मिडिल स्कूल, चंदुवा मिडिल स्कूल, पुरनापानी मिडिल स्कूल, बड़ामारा मिडिल स्कूल, मौरबेड़ा मिडिल स्कूल, मुराल हाई स्कूल, खेजुरिया मिडिल स्कूल, लोधासोली हाई स्कूल, जोरडीहा मिडिल स्कूल, बालीबांध हाई स्कूल, दक्षिणशोल मिडिल स्कूल, जमुआ मिडिल स्कूल, जीरापाडा मिडिल स्कूल तथा चौठिया मिडिल स्कूल में कार्यक्रम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
