East Singhbhum News : दो दिग्गजों के पुत्रों का आमना-सामना तय

घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर बिछने लगी बिसात

By ATUL PATHAK | October 8, 2025 12:04 AM

घाटशिला

. घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के साथ बिसात बिछ गयी है. राजनीतिक दलों के नेता चाल चलने लगे हैं. वहीं, प्रशासनिक तैयारियों जोरों पर है. 11 नवंबर को मतदान होगा. 13 अक्तूबर से नामांकन शुरू होगा, जो 21 अक्तूबर तक होगा. यह सीट झामुमो की थी. 15 अगस्त, 2025 को रामदास सोरेन के निधन के बाद सीट खाली हुई. रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार हैं. वे लगातार घाटशिला का दौरा कर रहे हैं. झामुमो से सोमेश सोरेन का उम्मीदवार बनना लगभग तय है. दूसरी ओर, भाजपा से पिछले विधान सभा चुनाव लड़ने वाले चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन का उतरना तय माना जा रहा है. उनके साथ भाजपा से कई और दावेदार दौड़ में शामिल हैं. इनमें डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, लखन मार्डी आदि शामिल हैं. हालांकि, दो दिग्गजों के पुत्र सोमेश सोरेन और बाबूलाल सोरेन का उतरना लगभग तय है.

एक-दो दिनों में कार्यकर्ताओं से बात कर लेंगे निर्णय : बलुमुचु

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद व विधायक प्रदीप बलमुचु भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. कांग्रेस- झामुमो गठबंधन का हिस्सा है. पिछले विस चुनाव में प्रदीप बलमुचु खुलकर रामदास सोरेन के साथ थे. उनके समर्थन में प्रचार किया था. इस बार क्या करेंगे, कहना मुश्किल है. मंगलवार को प्रभात खबर के बात करते हुए डॉ बलमुचु ने कहा कि एक-दो दिन में घाटशिला आयेंगे, कार्यकर्ता से बात कर तय करेंगे क्या करना है. कार्यकर्ता पर मैंने फैसला छोड़ दिया है.

जेएलकेएम नेता रामदास 
मुर्मू भी कर रहे फील्डिंग

वहीं, जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के रामदास मुर्मू भी फिल्डिंग कर रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्हें आठ हजार के आस पास मत मिले थे. मंगलवार को गालूडीह में बैठकर जेएलकेएम ने उपचुनाव लड़ने का दावा किया है. इसका प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो के पास भेजा जायेगा. झारखंड मांगे जेएलकेएम के नारे के साथ कार्यकर्ताओं को गांवों में जाने का निर्देश दे दिया गया है. बहरहाल चुनावी घोषणा के बाद और कई समीकरण बनने और बिगड़ने लगे हैं. नामांकन के बाद राजनीतिक घमासान और बढ़ेगा. चूंकि राज्य भर में घाटशिला इकलौती सीट है, जहां उप चुनाव हो रहा है. यहां केंद्रीय और राज्य स्तर के नेता की नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है