नौकरी और बड़ी सैलरी के पीछे मत भागो : कुणाल
घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया. श्री षाड़ंगी ने कहा कि चरित्र निर्माण से व्यक्ति को प्रतिष्ठा प्राप्त होती […]
घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया. श्री षाड़ंगी ने कहा कि चरित्र निर्माण से व्यक्ति को प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी चरित्र निर्माण करें. नौकरी और बड़ी सैलरी के पीछे नहीं भागें. डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस बन कर वे अपना तो कल्याण कर लेंगे. मगर दूसरों के कल्याण के लिए वे समय दें.
व्यक्ति को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में शिक्षकों की कमी है. 15 फरवरी से शुरू होने वाले विधान सभा सत्र में वे स्कूल की समस्याओं और शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठायेंगे. जमशेदपुर में आयीं मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव से भी वे इस स्कूल की समस्या का जिक्र करेंगे. उन्होंने कहा इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता नाम की मोहताज नहीं हैं. श्रीमती दत्ता राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं. इसलिए छात्राएं उनसे सीख लें.
