East Singhbhum News : कलात्मक आतिशबाजी के बाद जलाया गया 40 फीट का रावण

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजया दशमी के एक दिन बाद शुक्रवार की शाम गालूडीह के जोड़सा गांव में रावण दहन कार्यक्रम हुआ.

By AKASH | October 3, 2025 11:43 PM

गालूडीह.

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजया दशमी के एक दिन बाद शुक्रवार की शाम गालूडीह के जोड़सा गांव में रावण दहन कार्यक्रम हुआ. रावण दहन देखने पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ी. झामुमो नेता सोमेश सोरेन और लालटू महतो ने रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यहां 40 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था. पहले घंटों कलात्मक आतिशबाजी की गयी. इसके बाद रावन के पुतले में आग लगायी गयी. आग लगते ही रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा. दस मिनट के अंदर रावण का पुतला जलकर खाक हो गया. इस दौरान आतिशबाजी के साथ लंकेश का अहंकार जल गया. चारों ओर जय श्रीराम के जयकारों से इलाका गूंज उठा. आकर्षक आतिशबाजी के पूरा आसमान जगमग हो उठा. आतिशबाजी के लिए बांस व बल्लियों से घेराबंदी की गयी. आतिशबाजी वाले क्षेत्र से दर्शकों को दूर रखा गया था. सुरक्षा व्यवस्था में गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे. मौके पर सोमेश सोरेन ने कह रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रावण दहन के साथ लोग अपने अंदर की बुराई को भी मारे दशहरा यहीं संदेश देता है. मौके पर कालीपद गोराई, जगदीश भकत, श्रवण अग्रवाल, दुर्गाचरण मुर्मू, नीलकंठ महतो, मंटू महतो, वकील हेंब्रम, बबलू हुसैन, आयोजन कमेटी के सदस्य प्रभात बोस, लालटू बोस, संतोष प्रामाणिक, प्रबीर बोस, विद्युत महतो, बाबूलाल महतो, दीपंकर महतो, पवन महतो, दीपू महतो आदि उपस्थित थे.

भगवान राम के आदर्शों पर आगे बढ़ना जरूरी

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा समेत कई इलाकों में गुरुवार को दुर्गा मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं, गंधनिया हाट मैदान में विजयादशमी पर रावण दहन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. समाज को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रखंड सचिव खुदीराम हसदा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, दशमत सोरेन, रायसेन सोरेन, भरत मुर्मू समेत पंचायत प्रतिनिधि, गोंधनिया रावण दहन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है