East Singhbhum News : नम आंखों के साथ 32 प्रतिमाएं विसर्जित
विजयादशमी पर भक्तों ने मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई दी. घाटशिला, मऊभंडार और मुसाबनी के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी तट पर गुरुवार को विसर्जन किया गया.
घाटशिला.
विजयादशमी पर भक्तों ने मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई दी. घाटशिला, मऊभंडार और मुसाबनी के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी तट पर गुरुवार को विसर्जन किया गया. गुरुवार रात से भोर तीन बजे तक आसछे बोछोर आबार होबे के उद्घोष के साथ कुल 32 प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं. इससे पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर अर्पित कर पूजा की. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला. विसर्जन जुलूस ढाक, गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई मनोज मरांडी, एएसआई मार्शल हेरेंज, सभी बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे. विसर्जन में समाजसेवी कालीराम शर्मा भी सक्रिय थे. घाट पर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.मऊभंडार महिला समिति ने ढाक की धुन संग किया प्रतिमा विसर्जन
विजयदशमी पर मऊभंडार महिला समिति ने गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया. इस दौरान ढाक की गूंजती धुन पर समिति की महिलाएं नाचते-गाते मां को नम आंखों से विदाई देती नजर आयीं. समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता, महासचिव रूबी सिंह, समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. विसर्जन जुलूस ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक ढाक की ताल पर भक्तिमय वातावरण में निकाला गया. मौके पर नवल सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे. भावुक माहौल में भक्तों ने मां दुर्गा से क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
