East Singhbhum News : टुमांगकोचा में लगा शिविर, 31 लोग मलेरिया से पीड़ित मिले

फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा गांव के आदिम जनजाति बहुल टुमांगकोचा में मुखिया पोरमा बानरा की पहल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर टोला के सबर-बिरहोरो की स्वास्थ्य की जांच की गयी

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 12:09 AM

मुसाबनी. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा गांव के आदिम जनजाति बहुल टुमांगकोचा में मुखिया पोरमा बानरा की पहल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर टोला के सबर-बिरहोरो की स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में कुल 68 की जांच की गयी, जिसमें 31 में मलेरिया के लक्षण पाये गये. जानकारी हो की पिछले कुछ दिनों से टुमांगकोचा में सबर-बिरहोर परिवार के लोग बुखार से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मुखिया ने पहल की और सीएचसी के प्रभारी को पत्र लिखकर टुमांगकोचा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की. स्वास्थ्य जांच शिविर में सीएचसी के फार्मासिस्ट मीना हेंब्रम, एएनएम गीता कुमारी महतो, एमपीडब्ल्यू बबलू हांसदा, सहिया अनीता हांसदा, विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी हांसदा के अलावा मुखिया, टोला प्रधान भुवा सबर, पंचायत सचिव रमानाथ तिवारी, वार्ड सदस्य मालती माडी, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया आदि का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है