East Singhbhum News : चुनाव आयोग की स्वीकृति मिलते ही पोटका में 18 नये मतदान केंद्र बनेंगे

बूथ यूक्तिकरण को लेकर बीडीओ ने नेताओं के साथ बैठक की

By ATUL PATHAK | August 22, 2025 11:35 PM

पोटका.

चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ यूक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) को लेकर पोटका प्रखंड मुख्यालय में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) सह बीडीओ एवं सीओ द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की गयी. बैठक में एइआरओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर एक मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिये. ऐसे मतदान केंद्रों के सर्वे के उपरांत पाया गया कि कुल 33 मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता जुड़े हैं. 33 मतदान केंद्रों में अधिक मतदाताओं के लिये प्रखंड में 18 नये मतदान केंद्र बनाने तथा 15 मतदान केंद्र के अधिक मतदाताओं को नजदीक के मतदान केंद्र में समायोजित करने पर चर्चा की गयी. इस प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया. चुनाव आयोग की स्वीकृति मिलने पर पोटका प्रखंड की 34 पंचायतों में 164 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब 182 मतदान केंद्र होंगे. बैठक में एइआरओ सह बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकीता बाला, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, मनोहर मुंडा, भाजपा आसनबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास तथा कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि आनंद दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है