East Singhbhum News : कुलटांड़ गांव में 1501 कन्याओं का हुआ पूजन
पटमदा के शिव शक्ति पंचमुखी हनुमान मंदिर कुलटांड़ में आयोजित दुर्गा पूजा के 9वें दिन बुधवार को वनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर की ओर से जम्मू वाले बाबा की देखरेख में 1501 कुंवारी कन्याओं की पूजा की गयी.
पटमदा.
पटमदा के शिव शक्ति पंचमुखी हनुमान मंदिर कुलटांड़ में आयोजित दुर्गा पूजा के 9वें दिन बुधवार को वनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर की ओर से जम्मू वाले बाबा की देखरेख में 1501 कुंवारी कन्याओं की पूजा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, वनवासी कल्याण केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, झारखंड उपाध्यक्ष आरके झुनझुनवाला, रामनाथ सिंह, ललित सिंघानिया, सुधीर लाल, अशोक सिंह, रूपेश कुमार, रंजीत सिंह व रंजन सिंह शामिल हुए.पटमदा के विभिन्न गांवों से पहुंची 1501 कन्याओं ने बांसगढ़ तालाब से बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. मंदिर पहुंचने के बाद कमेटी की महिलाओं द्वारा सभी कन्याओं का पैर धुलाकर कतार में बैठाया गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी कन्याओं को नये वस्त्र व शृंगार करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जम्मू वाले बाबा, रामनाथ सिंह, शरत सिंह सरदार, पंचानन दास, गिरजा प्रसाद मिश्र, भरत साव, यदुनाथ गोराई, चंदन सिंह, मुखिया कृष्णपद सिंह, राखहरि सिंह, दलगोविंद सिंह, गोपाल कुमार, कैलाश सिंह का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
