East Singhbhum News : घाटशिला में मार्केटिंग कंपनी से जुड़े 150 से अधिक युवाओं से पूछताछ, कई हिरासत में
एसडीपीओ बोले- जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार ओपी अंतर्गत पांच पांडव में तारा मंदिर के समीप मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. यहां रॉयल हेल्थ इंडिया नामक मार्केटिंग कंपनी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. इससे हड़कंप मच गया. पांच पांडव व आसपास के मोहल्लों में रह रहे कंपनी से जुड़े 150 से अधिक युवक-युवतियों से पूछताछ की. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर दस्तावेज और पहचान से जुड़ी जानकारी खंगाली जा रही है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. सभी के नाम-पता और कंपनी से जुड़ाव की जांच चल रही है. पूरी जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा. इसके बाद प्रेस को जानकारी दी जायेगी.
कंपनी से संबंधित ठगी का सुराग गोविंदपुर में मिला
ज्ञात हो कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग के निर्देश पर घाटशिला, मऊभंडार, गालूडीह समेत पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार कंपनी से संबंधित फ्रॉड के एक मामले का सुराग गोविंदपुर में मिला है. इसके बाद घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई की गयी.घाटशिला में फ्रॉड कर फरार हो चुकी हैं कई कंपनियां
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में घाटशिला में फ्रॉड कर कई कंपनियां भाग चुकी हैं. इससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, पुलिसिया जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
