East Singhbhum News : एक शिक्षक के भरोसे 136 बच्चों का भविष्य

पटमदा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लच्छीपुर में शिक्षकों की भारी कमी, आठवीं तक होती है पढ़ाई

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 12:00 AM

पटमदा. पटमदा के लच्छीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. विद्यालय में केवल एक शिक्षक पिंटू मंडल पदस्थापित हैं. इनपर 136 बच्चों की पढ़ाई का भार है. पहले यहां दो शिक्षक कार्यरत थे. पर सहायक अध्यापक अश्विनी महतो के 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अब पिंटू मंडल अकेले शिक्षण कार्य संभाल रहे हैं. विद्यालय के बारे में बताया गया कि यह लच्छीपुर गांव के साथ-साथ चाड़रीकल, मुकरुडीह और बांतोड़िया गांवों के बच्चों के लिए प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है. यहां कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं. भवन में कुल 5 कमरे हैं. एक शिक्षक के लिए सभी कक्षाओं को संचालित करना काफी कठिन हो गया है. एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल महतो के अनुसार डेढ़ साल पहले तक विद्यालय में चार शिक्षक थे. पर फरवरी 2024 में सहायक अध्यापक यामिनी कांत महतो की सड़क दुर्घटना में मौत और अगस्त 2024 में दो नियमित शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के बाद स्टाफ की स्थिति लगातार कमजोर होती गयी. वर्तमान में विद्यालय का सारा कार्य शिक्षण, विभागीय रिपोर्ट तैयार करना, मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) की निगरानी, चावल उठाव और अन्य गैर-शैक्षणिक कार्य शिक्षक पिंटू मंडल को संभालना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द नये शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है