मानगो का युवक पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने मानगो (जमशेदपुर) निवासी मो अय्याज खान को पांच किलो गांजा, 10 हजार रुपये व एक कार के साथ 26 फरवरी की रात मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय के पीछे से गिरफ्तार किया. मो अय्याज कार (जेएच 05 एपी/1352) से गांजा बेचने आया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. […]
घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने मानगो (जमशेदपुर) निवासी मो अय्याज खान को पांच किलो गांजा, 10 हजार रुपये व एक कार के साथ 26 फरवरी की रात मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय के पीछे से गिरफ्तार किया. मो अय्याज कार (जेएच 05 एपी/1352) से गांजा बेचने आया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. यह जानकारी बुधवार को घाटशिला के एसडीपीओ रणवीर सिंह ने थाना में संवाददाता सम्मेलन में दी.
एसडीपीओ ने कहा कि मो अय्याज के साथ बुधवार की सुबह में छापेमारी होनी थी. कुछ कारणों से रोकना पड़ा. एसडीपीओ ने बताया कि जमशेदपुर से बरसोल तक गांजा बिक्री में कई लोग जुड़े हैं. ऐसे लोग अब सतर्क हो गये हैं. मो अय्याज ने अपनी कार में एक बैग में गांजा रखा था. उसने स्वीकार किया कि मऊभंडार और घाटशिला में कई लोग गांजा की बिक्री करते हैं. वह जमशेदपुर से चलते समय गांजा बिक्री करते चला था. इसके कारण उसके पास से 10 हजार रुपये बरामद हुए.
वह घाटशिला, मऊभंडार के साथ बहरागोड़ा से बरसोल तक के लोगों को गांजा देता है. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों ने स्वीकार किया है कि कुछ दिनों से वह गांजा बिक्री कर रहा था. उसके खिलाफ एसआइ विमल कुमार सिंह के बयान पर एनडीपीएस की धारा 20 (2)/सी/25 के तहत कार्रवाई की गयी है. उसे बुधवार को जेल भेज दिया. उसकी कार को जब्त कर लिया गया है.
