घाटशिला : दादी मंदिर से 10 लाख की चोरी, विरोध में बंद रहा बाजार

घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति राम मंदिर परिसर में राणी सती दादी मंदिर से साढ़े तीन किलो की बनी दादी की चांदी की मूर्ति, चांदी का पांच लोटा, एक सोने की चुड़ी, सोने की हार, मंगटीका समेत विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर से मूर्तियों पर पहनाये गये सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 5:58 AM

घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति राम मंदिर परिसर में राणी सती दादी मंदिर से साढ़े तीन किलो की बनी दादी की चांदी की मूर्ति, चांदी का पांच लोटा, एक सोने की चुड़ी, सोने की हार, मंगटीका समेत विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर से मूर्तियों पर पहनाये गये सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी 12 दिसंबर की रात हो गयी. इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

वहीं राम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य देवी देवताओं के मंदिरों से हुई चोरी की घटना के विरोध में मारवाड़ी समाज समेत अन्य समाज के लोगों ने विरोध में घाटशिला की बाजारों को बंद कराया. दूसरी तरफ मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने दादी मंदिर के आगे बैठ कर विरोध जताया. वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.

Next Article

Exit mobile version