Ghatshila News : घाटशिला में 10 करोड़ की हर घर नल जल योजना अटकी

दो पंचायतों के चार हजार घरों में पेयजल पहुंचाया जाना है, सितंबर, 2022 में योजना शुरू, नवंबर 2023 में काम बंद हो गया, काम में देरी के कारण संवेदक का ठेका रद्द कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:55 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड में 10 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना आज भी अधर में है. योजना से दो पंचायतों के चार हजार घरों (लगभग 15 हजार की आबादी) में नल से जल पहुंचाना था. योजना लगभग एक साल से अधर में है. बड़ाजुड़ी और काशिदा पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से सितंबर 2022 में योजना शुरू हुई. नवंबर 2023 में काम बंद हो गया. राजस्टेट में इंटेक वेल बना है. ऊपर पावड़ा और बड़ाजुड़ी में जलमीनार तैयार है. बड़ाजुड़ी पंचायत के लगभग एक दर्जन गांवों में पाइपलाइन बिछायी गयी है. काशिदा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पाइपलाइन घर-घर बिछायी गयी है.

राजस्टेट से बड़ाजुड़ी तक नहीं बिछा है पाइप

राजस्टेट से बड़ाजुड़ी तक पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछाने का काम और घाटशिला के रेल लाइन पार पाइप ले जाने का काम अभी भी अधूरा है. राजस्टेट और बड़ाजुड़ी में बिजली आपूर्ति का काम अधूरा है. इसकी स्वीकृति विद्युत विभाग से मिल गयी है. योजना का काम जल एवं स्वच्छता विभाग से कराया जा रहा है. इसके संवेदक विनोद लाल अग्रवाल हैं.

सांसद आदर्श ग्राम के लिए बनी थी योजना

यह योजना सांसद आदर्श गांव बनाने को लेकर तैयार हुई थी. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि आम जनता को आश्वासन पर आश्वासन देते आ रहे हैं. घर-घर नल जल योजना अबतक सफल नहीं हुई है.

विनोद कंस्ट्रक्शन का टेंडर रद्द, दूसरे को देने की प्रक्रिया शुरू : जेई

कनीय अभियंता कैलाश राम ने बताया कि समय पर काम पूरा नहीं होने से विनोद लाल कंस्ट्रक्शन का टेंडर रद्द कर दिया गया है. दूसरे कॉन्ट्रैक्टर को टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विधानसभा चुनाव बाद कुछ हो सकता है. विधानसभा चुनाव नहीं होता, तो अबतक टेंडर हो गया रहता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है