मां को गंभीर बीमारी से जूझता देख पुत्र ने ट्रेन से कट कर दी जान

रामपुरहाट-दुमका रेलखंड पर पिनरगड़िया गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान इमाम अंसारी के तौर पर की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 10:59 PM

दुमका. जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुरहाट-दुमका रेलखंड पर पिनरगड़िया गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान इमाम अंसारी के तौर पर की गयी है. इमाम अंसारी का सर-धड़ से कटकर अलग रेल पटरी पर मिला. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण आसपास जुट गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि इमाम अंसारी के पिता नहीं है और मां गुलेनुर बीबी पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से त्रस्त है. उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है. इमाम अंसारी और उनका बड़ा भाई दोनों मजदूरी कर घर चला रहे थे. छोटा बेटा इमाम अंसारी अपनी मां की बीमारी को देखकर काफी दुखी और परेशान रहा करता था. कल मंगलवार की शाम भी इमाम मजदूरी कर घर आया और काफी खिन्न और दुःखी नजर आया. देर रात में वह घर से निकल कर चला गया और रेल पटरी पर सो गया. परिजनों का कहना है कि रात में गुजरने वाली कोयला लदी मालगाड़ी से कटने से उसकी मौत हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा का कहना है कि मृतक की मां लंबे समय से बीमार तो थी ही. इधर कुछ दिनों से उसके बड़े की भाई की भी तबीयत खराब चल रही थी. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है