रामगढ़-गुहियाजोरी मार्ग में ऑटो पलटा, ड्राइवर सहित दो व्यक्ति घायल
घायल यात्री की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना पंचायत के सरुआ कटहलडीह ग्राम निवासी शिबू देहरी के पुत्र सोहराय देहरी के रूप में हुई है.
रामगढ़. शनिवार की शाम के लगभग चार बजे रामगढ़-गुहियाजोरी मुख्य मार्ग पर अवस्थित रामगढ़ थाना क्षेत्र के मजडीहा मोड़ के पास ऑटो के पलट जाने से ऑटो का चालक तथा ऑटो पर सवार एक यात्री घायल हो गया है. दुर्घटना में घायल यात्री को गंभीर चोट आयी है तथा उसका पैर टूट गया है. घायल यात्री की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना पंचायत के सरुआ कटहलडीह ग्राम निवासी शिबू देहरी के पुत्र सोहराय देहरी के रूप में हुई है. जबकि घायल ऑटो चालक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमड़ापहाड़ी ग्राम निवासी भोला मंडल के रूप में हुई है. ऑटो कड़बिंधा से महुबना की ओर जा रहा था. ऑटो पर सवार अन्य यात्रियों के अनुसार ऑटो चालक शराब के नशे में था. नशे में होने के कारण वो ऑटो पर नियंत्रण नहीं रख पाया तथा तेज रफ्तार ऑटो मजडीहा मोड़ पर पलट गयी. किसी राहगीर द्वारा रामगढ़ थाना के पुलिस अधिकारियों को दुर्घटना की सूचना दिये जाने के बाद एएसआई राम लखन पाल के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाने की गश्ती पुलिस टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका रेफर कर दिया गया है. जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
