पर्यटन स्थल के रूप में नांदना पहाड़ी को विकसित करने की उठी मांग
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नांदना पहाड़ी अपने हरे-भरे जंगल, पहाड़ी दृश्य और धार्मिक स्थलों के कारण पहले से ही लोगों को आकर्षित करती रही है.
रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत पाटजोड़ पंचायत स्थित नांदना पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से न केवल क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी, बल्कि पूरे रानीश्वर प्रखंड के विकास को भी गति मिलेगी. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नांदना पहाड़ी अपने हरे-भरे जंगल, पहाड़ी दृश्य और धार्मिक स्थलों के कारण पहले से ही लोगों को आकर्षित करती रही है. नांदना पहाड़ी की पहचान अब केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रही. यहां हिंदी फिल्म ‘बेगम जान’ सहित कई हिंदी एवं बांग्ला फिल्मों तथा धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग के दौरान प्रसिद्ध कलाकार नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन भी यहां पहुंचे थे. इन शूटिंग गतिविधियों के कारण नांदना पहाड़ी झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी प्रसिद्ध होती जा रही है. नांदना पहाड़ी पर स्थित पहाड़नाथ मंदिर और जगधात्री मंदिर श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. हालांकि, पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. पर्यटन विकास की दृष्टि से यहां पक्की सड़क, शेड, पेयजल, शौचालय एवं सौंदर्यीकरण की नितांत आवश्यकता है. वर्तमान में मंदिर के पास एक चापानल और बिजली की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. नांदना पहाड़ी तक पहुंचने के लिए दुमका–सिउड़ी मुख्य सड़क के कुलुबांदी मोड़ से लगभग दो किलोमीटर उबड़-खाबड़ सड़क तय करनी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर बागखाला–विशुनडीह मोड़ से भी करीब दो किलोमीटर कच्ची और खराब सड़क से गुजरना पड़ता है, जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी होती है. यदि नांदना पहाड़ी को योजनाबद्ध तरीके से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाता है, तो यहां साल भर पर्यटकों का आवागमन बना रहेगा. इससे स्थानीय बाजार का विकास होगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया :
नांदना पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से यहां शूटिंग के साथ-साथ साल भर पर्यटकों का आना-जाना बना रहेगा. इससे स्थानीय बाजार का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. सबसे पहले यहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण जरूरी है.– अनिल मरांडी, मुखिया, सुखजोड़ा
लंबे समय से नांदना पहाड़ी पर हिंदी और बांग्ला फिल्मों की शूटिंग हो रही है, जिससे दूर-दराज के लोग भी इसे पहचानने लगे हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण लौटते समय लोग कड़वा अनुभव लेकर जाते हैं. पक्की सड़क के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए.– विकास पाल, लखनपुरनांदना पहाड़ी के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. विकास कार्य शुरू होने पर हम सभी सहयोग करेंगे.
– विजय टुडू, तोकीपुरनांदना पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से क्षेत्र का निश्चित रूप से विकास होगा. यह विषय मेरे संज्ञान में है और इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं. निश्चित तौर पर इसके विकास से रानीश्वर इलाके में पर्यटकों का आवागमन और बढ़ेगा.
– आलोक कुमार सोरेन, विधायक, शिकारीपाड़ाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
