साहिबगंज के रबिका पहाड़िन मर्डर केस की SIT करेगी जांच, स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में दिया जाएगा आवेदन

साहिबगंज के बोरियो में रबिका पहाड़िन हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के निर्देश पर टीम का गठन हुआ. वहीं, स्पीडी ट्रायल के लिए आवेदन देने पर भी जोर दिया. साथ ही एसआईटी को वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है.

By Samir Ranjan | December 18, 2022 10:56 PM

Jharkhand News: साहिबगंज के बोरियो में रबिका पहाड़िया की हत्या मामले की जांच SIT करेगी. इस माले की जांच के लिए डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने मामले की वैज्ञानिक तथा तकनीकी पहलुओं का गहन अनुसंधान के लिए साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. इस मामले का पर्यवेक्षण खुद साहिबगंज एसपी करेंगे. डीआईजी ने एसआईटी को वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया है. साथ ही इस मामले की तेज गति से जांच करते हुए अनुसंधान कर ससमय कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित करने एवं स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में अभ्यावेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.

Also Read: Video : दिल्ली की ‘श्रद्धा हत्याकांड’ जैसी घटना अब झारखंड में, 12 टुकड़ो में काटा शव

SIT टीम में ये अधिकारी शामिल

इस मामले का अनुसंधान कार्य करने के लिए साहिबगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे को नामित किया है. इस SIT टीम में बरहरवा के एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राजमहल सर्किल के इंस्पेक्टर राजीव रंजन, बड़हरवा सर्किल के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बोरियो के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बरहरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार, बोरियो थाना की एसआई सुषमा कुमारी, तीन पहाड़ के थाना प्रभारी वाजिद अली, राधा नगर थाना की एसआई वीणा कुमारी, बोरियो थाना के एएसआई करुण कुमार राय शामिल किए गए हैं.

स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में दें आवेदन

डीआईजी ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि यह विशेष जांच दल त्वरित गति से कांड का अनुसंधान कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें एवं स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में अभ्यावेदन समर्पित करें. डीआईजी ने  यह भी आदेश दिया है कि पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा कांड में पर्यवेक्षण टिप्पणी समर्पित करेंगे. अनुसंधान में वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन पर विशेष ध्यान देने और एफएसएल टीम का सहयोग प्राप्त करने का भी उन्होंने आदेश दिया है.

Also Read: झारखंड में दिल्ली की श्रद्धा मर्डर जैसा कांड: बोरियो में रबिका पहाड़िन के कर दिये 12 टुकड़े

Next Article

Exit mobile version