Jharkhand News: संताल आदिवासी कलाकारों का YouTube पर धमाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा होंडा गाड़ी-2 का टीजर

Jharkhand News: होंडा गाड़ी-2 के गाने को राजू सोरेन और नेहा सोरेन ने गाया है, जबकि इस वीडियो एलबम को उभरते कलाकार जॉनी हेंब्रम व प्रेरणा प्रभा पर फिल्माया गया है. टीजर को तीन लाख सत्तर हजार लोगों ने देख-सुन लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 6:20 PM

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के संताल आदिवासी कलाकार यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इनके गाये-फिल्माये गये गाने लगातार यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड करते ही ट्रेंड करने लग रहे हैं. होंडा गाड़ी-2 नाम से तैयार किये गये गाने का टीजर अपलोड किये चंद घंटे ही हुए हैं कि इसे अब तक तीन लाख सत्तर हजार लोगों ने देख-सुन लिया है. लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाने से यह वीडियो यूट्यूब पर 29 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

होंडा गाड़ी-2 (Honda Gaadi 2) के गाने को राजू सोरेन और नेहा सोरेन ने गाया है, जबकि इस वीडियो एलबम को उभरते कलाकार जॉनी हेंब्रम व प्रेरणा प्रभा पर फिल्माया गया है. वीडियो को सुधीर हेंब्रम के निर्देशन व अजीत टुडू के सह निर्देशन में तैयार किया गया है. सिनेमेटोग्राफर लकी संतोष ने अपने असिस्टेंट प्रदीप मुर्मू के साथ इस कर्णप्रिय गीत को कैमरे में बखूबी कैद किया है. संगीत सीएस ब्रदर्स का है.

Also Read: Jharkhand News: ACB ने राजस्व कर्मचारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते किया अरेस्ट, इसके एवज में मांग रहा था घूस

ग्यारह महीने पहले जब होंडा गाड़ी (Honda Gaadi) का पहला वर्जन यूट्यूब पर डाला गया था, तब राजू सोरेन के गाये इस गाने को लोगों ने इस कदर पसंद किया था कि वह गाना तब यूट्यूब पर 21वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने को अब तक एक करोड़ संतावन लाख से अधिक लोगों ने केवल यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर सुना है. इसके अलावा स्ट्रिमिंग एप जियो सावन व स्पोटीफाई जैसे प्लेटफॉर्म पर भी काफी ज्यादा सुने जाते रहे हैं. उनके गाये गाने कुल्ही गीतील को भी 71 लाख लोगों ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर देखा-सुना है. यह गाना भी अपलोड होते ही 11 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ से दहला जंगल, भाकपा माओवादियों के गढ़ में घिर गया रविंद्र गंझू दस्ता !

रिपोर्ट: आनंद जायसवाल

Next Article

Exit mobile version