Jharkhand : झारखंड के दुमका में हुए सड़क हादसे में बोकारो के युवक की मौत, NGO में था ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर

मृतक के भाई पप्पू कुमार महतो ने बताया कि वह क्वेस्ट एलाइंस एनजीओ में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के रूप में काम करता था. करीब दो साल पहले दुमका जिले में उसने योगदान दिया था. वर्तमान में वह जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव में रहता था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सहियाओं को प्रशिक्षण देकर लौट रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 12:14 PM

Jharkhand News: झारखंड के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव के पास वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक तिलक कुमार महतो (32 वर्ष) बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी गांव का रहने वाला था. मृतक दो बच्चों का पिता था. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

वाहन की चपेट में आने से मौत

मृतक के भाई पप्पू कुमार महतो ने बताया कि वह क्वेस्ट एलाइंस एनजीओ में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के रूप में काम करता था. करीब दो साल पहले दुमका जिले में उसने योगदान दिया था. वर्तमान में वह जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव में रहता था. सोमवार को वह जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सहियाओं को प्रशिक्षण देने के लिए गया था, जहां से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के BIT मेसरा की छात्रा पल्लवी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दो बच्चों का पिता था मृतक

स्थानीय लोगों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस की सहायता से घायल को जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. पीजेएमसीएच में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक दो बच्चों का पिता था.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो में भाकपा माओवादी की दस्तक, नक्सली पोस्टर से लोगों में दहशत

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका

Next Article

Exit mobile version