लोहरदगा ने गढ़वा को आठ विकेट से हराया

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय अंडर-23 टूर्नामेंट के पहले मैच में लोहरदगा ने गढ़वा को आठ विकेट से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:02 PM

दुमका. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय अंडर-23 टूर्नामेंट के पहले मैच में लोहरदगा ने गढ़वा को आठ विकेट से पराजित किया. एटीएम ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम ने हर्ष कुमार के 87 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए. लोहरदगा से आदित्य झा ने चार, जतिन कुमार ने तीन व रोनित आर्यन ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी लोहरदगा टीम ने लक्ष्य को कौशिक के नाबाद 104 व लक्ष्य के 97 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. लक्ष्य कौशिक को नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. शुक्रवार को लोहरदगा व रांची के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर संघ के सदस्यों समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है