अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग में पाथरपानी और भुडीसिमल गांव के बीच घटना.

By ANAND JASWAL | December 26, 2025 7:20 PM

प्रतिनिधि, दुमका दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग में पाथरपानी और भुडीसिमल गांव के बीच गुरुवार रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुंदिया गांव के 35 वर्षीय अर्जुन टुडू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार दुंदिया गांव के स्व चुंडा टुडू का 35 वर्षीय बेटा अर्जुन टुडू गुरुवार रात को मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए कड़बिंधा बाजार गया था. रात को लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क के किनारे फेंका गया. रात होने के कारण घायलवस्था में पड़ा रहा. शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है